????????? ??? ??????? ???, ?? ????? ????
हाइड्रोजन गैस सिलिंडर फटा, दो महिला घायलदेवघर. देवघर-दुमका मुख्य पथ पर माथाबांध मोड़ डोमासी मुहल्ले के समीप स्थित एक गैरेज में मंगलवार सुबह अचानक हाइड्रोजन सिलिंडर फट गया. जिसकी चपेट में आकर समीप की दो महिलाएं झुलस गयी. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालत में डोमासी मुहल्ला निवासी लुखरी देवी व रीना देवी को […]
हाइड्रोजन गैस सिलिंडर फटा, दो महिला घायलदेवघर. देवघर-दुमका मुख्य पथ पर माथाबांध मोड़ डोमासी मुहल्ले के समीप स्थित एक गैरेज में मंगलवार सुबह अचानक हाइड्रोजन सिलिंडर फट गया. जिसकी चपेट में आकर समीप की दो महिलाएं झुलस गयी. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालत में डोमासी मुहल्ला निवासी लुखरी देवी व रीना देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने लुखरी देवी की नाजुक हालत देख अस्पताल में भरती करा दिया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने घायलों के इलाज के बाद मामले की सूचना नगर थाने को भेज दी है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.