??????? ??? ?????? ?????,???? ??? ??????

हरकट्टा में चुनावी विवाद,जमकर हुई मारपीट- मुखिया प्रत्याशी के पति समेत 53 बने नामजद आरोपित – एक गिरफ्तारप्रतिनिधि, मोहनपुर थाना क्षेत्र के हरकट्टा गांव में भी मंगलवार को पंचायत चुनाव में वोट के विवाद में जमकर मारपीट हुई . इस मामले में मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी के पति रामशरण चौधरी समेत कई लोगों पर घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 10:14 PM

हरकट्टा में चुनावी विवाद,जमकर हुई मारपीट- मुखिया प्रत्याशी के पति समेत 53 बने नामजद आरोपित – एक गिरफ्तारप्रतिनिधि, मोहनपुर थाना क्षेत्र के हरकट्टा गांव में भी मंगलवार को पंचायत चुनाव में वोट के विवाद में जमकर मारपीट हुई . इस मामले में मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी के पति रामशरण चौधरी समेत कई लोगों पर घर घुसकर मारपीट व सामान क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया गया है. हरकट्टा गांव निवासी रोहित कुमार तांती के बयान पर मोहनपुर थाना में रामशरण चौधरी, नंदकिशोर चौधरी, मदन चौधरी, दिनेश चौधरी, सुभाष चौधरी समेत 53 लोगों पर मारपीट व घर घुसकर लूटपाट करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार सुबह आरोपितों ने रोहित तांती व कन्हैया तांती के घर में यह कहते हुए धावा बोल दिया कि तुम लोगों ने मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी के पक्ष में वोट क्यों नहीं किया. विरोध करने पर जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कन्हैया तांती समेत कई लोग घायल हो गये. रोहित के अनुसार रामशरण चौधरी ने खेत से फसल काटने के लिए भी मना कर दिया था. इस घटना की सूचना मिलने पर मोहनपुर थाने की पुलिस के साथ-साथ जसीडीह थाना प्रभारी नवीन सिंह व सारवां थाना प्रभारी अरविंद कुमार हरकट्टा गांव पहुंचे व पुलिस ने गांव से ही रामशरण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.उसके बाद मामला शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version