छात्रावास से गायब गोलू पहुंचा गुड़गांव

देवघर. एसकेपी विद्या विहार स्कूल के छात्रावास से रहस्यमय परिस्थिति में गायब छठी कक्षा का छात्र प्रिंस कुमार सिंह उर्फ गोलू कुमार सिंह अपने बहनोई के पास गुड़गांव पहुंच गया है. इस संबंध में मंगलवार दोपहर में परिजनों को फोन आया था. इसकी पुष्टि करते हुए गोलू के पिता दयानंद सिंह ने फोन पर प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 8:42 AM
देवघर. एसकेपी विद्या विहार स्कूल के छात्रावास से रहस्यमय परिस्थिति में गायब छठी कक्षा का छात्र प्रिंस कुमार सिंह उर्फ गोलू कुमार सिंह अपने बहनोई के पास गुड़गांव पहुंच गया है. इस संबंध में मंगलवार दोपहर में परिजनों को फोन आया था. इसकी पुष्टि करते हुए गोलू के पिता दयानंद सिंह ने फोन पर प्रभात खबर को बताया कि दोपहर तीन बजे वह बहनोई के पास पहुंचा है.

इसकी सूचना उन्होंने स्कूल प्रबंधन समेत नगर थाना को भी दे दी है. पिता ने बताया कि गोली कैसे वहां पहुंचा, इसकी पूरी जानकारी अभी नहीं मिली है. पहले उसे वे लोग लाने जायेंगे.

उधर स्कूल प्रबंधन ने भी प्रभात खबर को बताया कि सबकी दुआ से गोलू सुरक्षित अपने रिश्तेदार के पास गुड़गांव पहुंचा है, इसकी सूचना उसके परिजनों ने दीं. बताते चलें कि 22 नवंबर की शाम से गोलू लापता था. इसकी अलग-अलग सूचना एसके पी स्कूल के सचिव उमाकांत सिंह व गोलू के पिता ने नगर थाने में दी थी.