13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात कल्याण स्कीम्स की मॉनिटरिंग करेगी डालसा

देवघर: समाहरणालय सम्मेलन कक्ष में झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज अॉथोरिटी के चेयरमैन जस्टिस डीएन पटेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जिले के डीजे व उपायुक्तों से जानकारी ली. जस्टिस पटेल ने कहा कि 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी. उक्त तिथि को विभिन्न मामले जो इस अदालत में पेश किये जायेंगे, उसकी तैयारी पूरी करें. […]

देवघर: समाहरणालय सम्मेलन कक्ष में झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज अॉथोरिटी के चेयरमैन जस्टिस डीएन पटेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जिले के डीजे व उपायुक्तों से जानकारी ली.

जस्टिस पटेल ने कहा कि 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी. उक्त तिथि को विभिन्न मामले जो इस अदालत में पेश किये जायेंगे, उसकी तैयारी पूरी करें. सर्टिफिकेट केस आदि से संबंधित जिन लोगों को नोटिस देना है, नोटिस सर्व करें. अधिक से अधिक मामले का निष्पादन करके राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनायें.
सात कल्याण योजनाओं की होगी मॉनिटरिंग
चेयरमैन ने कहा कि राज्य में संचालित होने वाली सात वेलफेयर स्कीम्स की मॉनिटरिंग जिले में अब डालसा करेगी. किसी योजना में यदि कोई सही लाभुक छूट गया है या जितने अधिकार जनता को मिले हैं जैसे आरटीआइ, आरटीइ सहित अन्य, सभी अधिकार लोगों को मिले. इसकी मॉनिटरिंग होगी. सात कल्याण योजनाएं कौन-कौन सी होगी, इसकी सूची जिले को बाद में भेजी जायेगी.
बाल सुधार गृह के लिए नये भवन निर्माण की योजना
जस्टिस पटेल ने कहा कि देवघर जिले में बाल सुधार गृह के लिए नये भवन का निर्माण होना है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण से लेकर अन्य प्रक्रिया को पूरा करें.

जिला जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड का पुनर्गठन कर लें ताकि नियमानुसार कमेटी के कार्यकाल को रिव्यू किया जा सके. वीडियो कांफ्रेंसिंग में देवघर के डीजे सज्जन कुमार दुबे, डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, डालसा के सचिव केके प्रसाद, एलडीएम देव लाल राम सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें