15 को सभी प्रखंडों में जनता दरबार लगायें : डीसी
देवघर: डीसी राहुल पुरवार ने जिले के सभी प्रखंडों में झारखंड स्थापना दिवस के दिन 15 नवंबर को जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया है. डीसी ने इस संबंध में सभी अधिकारियों को आदेश निर्गत कर दिया है. उन्होंने कहा है कि जिले के सभी दस प्रखंडों में प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार आयोजित करना […]
देवघर: डीसी राहुल पुरवार ने जिले के सभी प्रखंडों में झारखंड स्थापना दिवस के दिन 15 नवंबर को जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया है. डीसी ने इस संबंध में सभी अधिकारियों को आदेश निर्गत कर दिया है.
उन्होंने कहा है कि जिले के सभी दस प्रखंडों में प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार आयोजित करना है, जिसमें संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ व प्रखंड स्तर के पुलिस पदाधिकारी का शामिल होना अनिवार्य है. इस अवसर पर लोगों की समस्या का ऑन द स्पॉट समाधान करने को कहा गया है.
यदि कोई मामला उच्चाधिकारियों से संबंधित है तो दरबार में ही उस आवेदन को अग्रसारित करना है. उपरोक्त अधिकारियों के अलावा प्रखंड स्तरीय अभियंताओं, पर्यवेक्षकों एवं अन्य विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति जनता दरबार में सुनिश्चित कराने हेतु सभी बीडीओ व सीओ को निर्देशित किया गया है. इसके अलावा सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों से कहा है कि सभी अपने-अपने प्रखंड के जनता दरबार की समाप्ति के बाद डीसी को समेकित प्रतिवेदन भेजेंगे. ताकि आकलन किया जा सके कि जनता दरबार में जनता की समस्याओं का कितना निबटारा हो पाया.