कई ट्रेनें बाधित, कई विलंब से चली

जसीडीह: दानापुर डिवीजन अंतर्गत व पटना हावड़ा मेन लाइन स्थित भलूई हाल्ट के समीप मंगलवार को डाउन दानापुर टाटा एक्सप्रेस ट्रेन रोड रोलर से टकरा गयी. इसके कारण दानापुर टाटा सहित कई ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित हो गया. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार भलूई हाल्ट के समीप दानापुर टाटा ट्रेन के आते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 8:06 AM

जसीडीह: दानापुर डिवीजन अंतर्गत व पटना हावड़ा मेन लाइन स्थित भलूई हाल्ट के समीप मंगलवार को डाउन दानापुर टाटा एक्सप्रेस ट्रेन रोड रोलर से टकरा गयी. इसके कारण दानापुर टाटा सहित कई ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित हो गया.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार भलूई हाल्ट के समीप दानापुर टाटा ट्रेन के आते ही रेल पटरी पर एक रोड रोलर के आ जाने से उससे टकरा गयी.

इस घटना से कोई हादसा नहीं हुआ. लेकिन दानापुर टाटा एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित हो गया. इसके कारण यह ट्रेन करीब तीन घंटा देर से चलकर जसीडीह स्टेशन दिन के करीब 1.45 बजे पहुंची. वहीं देर से चल रही 13008 डाउन तूफान बढ़कर पांच घंटे, अनन्या एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, पटना धनबाद इंटरसिटि आधा घटा देर से चली. ट्रेनों के विलंब से चलने से यात्रियों को परेशानी हुई.

Next Article

Exit mobile version