????? ?? ??? ?? ???? ???, ???? ?? ?????? 47 ????

साइबर क्राइम मामले में हिमाचल पुलिस का देवथर में छापा महिला के नाम से लिया सिम, खाते से उड़ाये 47 हजारमोहनपुर की एक महिला के नाम से लिया फरजी सिमहिमाचल प्रदेश के कांगड़ा धर्मशाला अंतर्गत लांबा गांव से पहुंची थी पुलिससोनी कुमारी नाम की महिला को बनाया था ठगी का शिकारप्रतिनिधि, मोहनपुरमहिला बैंक अधिकारी बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:07 PM

साइबर क्राइम मामले में हिमाचल पुलिस का देवथर में छापा महिला के नाम से लिया सिम, खाते से उड़ाये 47 हजारमोहनपुर की एक महिला के नाम से लिया फरजी सिमहिमाचल प्रदेश के कांगड़ा धर्मशाला अंतर्गत लांबा गांव से पहुंची थी पुलिससोनी कुमारी नाम की महिला को बनाया था ठगी का शिकारप्रतिनिधि, मोहनपुरमहिला बैंक अधिकारी बन हजारों की ठगी का शिकार करने के एक मामले में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने मोहनपुर थाना प्रभारी सुमन सिन्हा के नेतृत्व में देवथर गांव में छापामारी की. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा धर्मशाला जिला अंतर्गत लम्बागांव थाना क्षेत्र के एसआई बलजीत ठाकुर व हवलदार रवि कुमार, पवन विक्रांत ने बताया कि सोनी कुमारी के खाते से 47 हजार 500 रुपये उड़ा लिये थे. सोनी द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ही छापेमारी के लिए पुलिस पहुंची थी.जिस नाम से था सिम निर्गत, महिला को हिंदी आती नहींछानबीन में जब पुलिस मोहनपुर के देवथर गांव पहुंची तो पुलिस दंग रह गयी. पूछताछ में पता चला कि दरअसल प्राथमिकी में दर्ज जिस महिला मतीजन बीबी (40 वर्ष) के नाम से सिम निर्गत था, उसे हिंदी आती ही नहीं थी. इसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया. पुलिस के अनुसार उक्त सिम गलत तरीके से मतीजन के नाम से निर्गत किया गया था. पुलिस के अनुसार, अनुसंधान जारी है.

Next Article

Exit mobile version