10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ???? ?? ??? ????????? ?????? ??????

विशेष पूजा के साथ मासव्यापी कीर्तन संपन्न फोटो संजीव के फोल्डर में -कार्तिक मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से शुरू हुआ था प्रभात फेरी कीर्तन संवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में श्री बैद्यनाथ कीर्तन मंडली के तत्वावधान में कार्तिक मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से शुरू मासव्यापी प्रभात फेरी कीर्तन का विधिवत समापन गुरुवार को किया गया. इस […]

विशेष पूजा के साथ मासव्यापी कीर्तन संपन्न फोटो संजीव के फोल्डर में -कार्तिक मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से शुरू हुआ था प्रभात फेरी कीर्तन संवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में श्री बैद्यनाथ कीर्तन मंडली के तत्वावधान में कार्तिक मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से शुरू मासव्यापी प्रभात फेरी कीर्तन का विधिवत समापन गुरुवार को किया गया. इस अवसर पर पूरब दरबाजा स्थित हरि मंडप में विशेष पूजा का आयोजन किया. इसमें भगवान की विशेष पूजा की गयी. शाम में हरि कथा कही गयी. रात्रि जागरण किया गया. इसमें भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इससे पूर्व पंडा कीर्तन समाज ने अहले सुबह प्रभात कीर्तन निकाली. यह पूरब दरबाजा अपने हरि दरबार से निकल कर कीर्तन करते हुए सर्व प्रथम बाबा मंदिर पहुंचे. वहां हाजरी लगाने के बाद बैद्यनाथ गली, चांदनी चौक, लक्ष्मीपुर चौक, हरिहरबाड़ी कॉलोनी, बिलासी होते हुए पुन: हरि दरबार में आकर समापन किया गया. इसे सफल बनाने में कीर्तन मंडली के महामंत्री सुशील चरण मिश्र, अनिल खवाड़े, शिवजी पंडित, दुर्गा शंकर मिश्र, मंटू खवाड़े, बाबा कुंजिलवार, गेंदा बलियासे, मुनीलाल उर्फ सुदामा, भोलानाथ बलियासे, राजा श्रृंगारी, पल्टु बलियासे, प्रकाश चरण मिश्र आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें