????? ? ????? ???? ??? ??? ?????? ?? ??? ??? ???? ?????
बसाहा व चितरा फिडर में लोड शेडिंग के समय में होगा बदलाव सारठ बाजार. सारठ विद्युत सबडिविजनल कार्यालय अंतर्गत बसहा व चितरा फीडर के उपभोक्ता में लंबे समय से लोड शेडिंग का समय बदलने की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर कई उपभोक्ता विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचकर विभाग के सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार […]
बसाहा व चितरा फिडर में लोड शेडिंग के समय में होगा बदलाव सारठ बाजार. सारठ विद्युत सबडिविजनल कार्यालय अंतर्गत बसहा व चितरा फीडर के उपभोक्ता में लंबे समय से लोड शेडिंग का समय बदलने की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर कई उपभोक्ता विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचकर विभाग के सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार व जेई प्रभात तिवारी से शिकायत की. लोगोंने कहा कि पिछले कई वर्षों से सारठ बाजार के लिए एक घंटा अतिरिक्त समय दिया गया था. लेकिन सारठ बाजार के लिए अलग फीडर बनने के बाद भी अभी भी संध्या छह से आठ बजे तक बसहा–चितरा फीडर में बिजली आपूर्ति बंद रहती है. लोंगों की समस्या सुनने के बाद एई प्रभाकर कुमार ने कहा कि पावर कम रहने कि स्थिति में अब बसहा–चितरा फीडर में पांच से 6:30 व सारठ फीडर में 6:30 से आठ बजे तक लोड शेडिंग रहेगा. फुल लोड बिजली रहने पर सभी फीडरों में एक साथ बिजली आपूर्ति की जायेगी. उन्होंने उपभोक्ताओं से विद्युत कनेक्शन लेने एवं समय पर बिजली बिल भुगतान करने का निर्देश दिया.
