??? ??? ????? ?? ???, ?? ????? ????? ????? ??

बंद हुआ भोंपू का शोर, आज रवाना होंगे मतदान दल- केके स्टेडियम में सुबह आठ बजे से मिलेगा बैलेट बॉक्स संवाददाता, देवघरदूसरे चरण का पंचायत चुनाव शनिवार को होगा. मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद कर दिया गया है. प्रत्याशी केवल जनसंपर्क कर सकते हैं. पोस्टर-बैनर से भी प्रचार-प्रसार नहीं कर सकते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 10:20 PM

बंद हुआ भोंपू का शोर, आज रवाना होंगे मतदान दल- केके स्टेडियम में सुबह आठ बजे से मिलेगा बैलेट बॉक्स संवाददाता, देवघरदूसरे चरण का पंचायत चुनाव शनिवार को होगा. मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद कर दिया गया है. प्रत्याशी केवल जनसंपर्क कर सकते हैं. पोस्टर-बैनर से भी प्रचार-प्रसार नहीं कर सकते हैं. चुनाव के लिए केके स्टेडियम में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मधुपुर, करौं, सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के कुल 16 काउंटर बनवाये गये हैं. मतदान के एक दिन पहले सुबह छह बजे केके स्टेडियम में दंडाधिकारियों के पास रिपोर्ट करना है. सुबह आठ बजे से मतदान कर्मियों को बैलेट बॉक्स व चुनाव सामग्री का वितरण किया जायेगा. दूसरे चरण में कुल 3650 कर्मियों को डयुटी में लगाया जायेगा. केके सटेडियम में बैलेट पेपर, मतदान सामग्री का पैकेट व बैलेट बॉक्स मतदान कर्मियों को दिया जायेगा. उसके बाद मतदानकर्मियों का दल सीधे संबंधित बूथ के लिए रवाना हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version