profilePicture

????? ?????? ?? ????????? ?? ??????? ??? ????

पूर्व मंत्री ने पुस्तकालय को कम्यूटर दान किया संवाददाता, देवघरलक्ष्मीपुर चौक स्थित श्री बैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय को पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने दो कम्यूटर प्रदान किया है. इससे पुस्तकालय परिवार में खुशी का माहौल है. सभी ने उन्हें बधाई दी है. इस संबंध में पुस्तकालय के मुकुट नारायण पुरोहितवार उर्फ हीरा ने बताया श्री झा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 10:37 PM

पूर्व मंत्री ने पुस्तकालय को कम्यूटर दान किया संवाददाता, देवघरलक्ष्मीपुर चौक स्थित श्री बैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय को पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने दो कम्यूटर प्रदान किया है. इससे पुस्तकालय परिवार में खुशी का माहौल है. सभी ने उन्हें बधाई दी है. इस संबंध में पुस्तकालय के मुकुट नारायण पुरोहितवार उर्फ हीरा ने बताया श्री झा ने एक कार्यक्रम में कम्यूटर देने की घोषणा की थी, जिसे उन्होंने पूरी कर दी है. कम्यूटर मिलने से पुस्तकालय में बच्चों को कम्यूटर शिक्षा में मदद मिलेगी. विदित हो कि पुस्तकालय में पहले से छह कम्यूटर हैं. दो कम्यूटर मिलने से छात्र-छात्राओं को अध्ययन में मदद मिलेगी. पुस्तकालय की ओर से संजय नारायण मिश्र, झलकू मठपति, कमल बाबा, बॉबी जजवाड़े, राजू कुमार, सौरभ खवाड़े, अमर चांद पंडित आदि ने खुशी जाहिर की है.

Next Article

Exit mobile version