??? ?????? ???????? ?? ????? ??, ??????? ???? ??????
मास व्यापी संकीर्तन का समापन आज, निकलेगी शोभा यात्राफोटो संजीव में री नेम है़- आज दोपहर दो बजे मंदिर परिसर से निकलेगा भव्य शोभा यात्रा- महीने भर में पचास से अधिक कलाकारों ने की शिरकतप्रतिनिधि, देवघरबाबा मंदिर परिसर में बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली द्वारा आयोजित मासव्यापी हरिनाम संकीर्तन ढलान पर है़ शुक्रवार को विशेष पूजा […]
मास व्यापी संकीर्तन का समापन आज, निकलेगी शोभा यात्राफोटो संजीव में री नेम है़- आज दोपहर दो बजे मंदिर परिसर से निकलेगा भव्य शोभा यात्रा- महीने भर में पचास से अधिक कलाकारों ने की शिरकतप्रतिनिधि, देवघरबाबा मंदिर परिसर में बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली द्वारा आयोजित मासव्यापी हरिनाम संकीर्तन ढलान पर है़ शुक्रवार को विशेष पूजा व सज्जादान के उपरांत दोपहर दो बजे मंदिर परिसर कीर्तन स्थल से भव्य शोभा यात्रा के उपरांत पूरे महीने से जारी महाअनुष्ठान संपन्न हो जायेगा़ मालूम हो कि इस महाअनुष्ठान के हर एक संध्या पर देश के कोने-कोने से आये 50 से अधिक कलाकारों ने भजन व झांकी कार्यकम प्रस्तुत कर हरि भक्तों को भक्ति की नदी में खुब डूबकी लगवायी़ शोभा यात्रा के उपरांत कलश विसर्जन के लिए मंडली की टोली जल्द ही हरिद्वार रवाना होगी़ कीर्तन की अंतिम संध्या पर हरिनाम की फेरी लगाने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.