?????? ?? 181 ????? ?? ????? ??, ??????? ?????

निर्वाची पदाधिकारी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजासारवां के 181 बूथों पर मतदान आज, प्रशासन तैयारफोटो मेल सेसारवां. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अनिलसन लकड़ा व जोनल पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की ने प्रखंड क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया. सारवां के 181 बूथों में आज होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:08 PM

निर्वाची पदाधिकारी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजासारवां के 181 बूथों पर मतदान आज, प्रशासन तैयारफोटो मेल सेसारवां. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अनिलसन लकड़ा व जोनल पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की ने प्रखंड क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया. सारवां के 181 बूथों में आज होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अनिलसन लकड़ा ने लखोरिया, डकाय व अन्य पंचायत के बूथ संख्या 134, 135, 136, 152 155, 156 आदि बूथों पर उपलब्ध सुविधा का जायजा लिया. उन्होंने बैरिकेटिंग के अलावा सुरक्षा से संबंधित अन्य निर्देश दिये. प्रखंड में 108 अतिसंवेदनशील, 64 संवेदनशील व नौ सामान्य बूथ हैं.मतदान केंद्रों में मोमबती के सहारे गुजारे कर्मियों ने रातफोटो मेल सेसारवां. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन कोषांग से प्रखंड क्षेत्र के 181 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को भेजा. देर शाम सभी कर्मी अपने निर्धारित केंद्र पर बैलेट बाॅक्स व मतदान सामिग्रयों को लेकर पहुंचे व संबंधित मतदान केंद्र में अपना डेरा जमाया. विभाग द्वारा केंद्र पर शौचालय, स्वच्छ पेयजल के अलावा बिजली आदि सुविधा उपलब्ध कराने का दावा किया गया था, लेकिन क्षेत्र के अधिकांश मतदान केंद्रों पर बिजली की कोई सुविधा नहीं मिली. पीठासीन व पी वन, पी टू पदाधिकारियों को सोलर लैंप, ढिबरी व मोमबत्ती के सहारे गुजारनी पड़ी. सुबह सात बजे से मतदान कार्यक्रम आरंभ हो जायेगा. सारी तैयारी रात में ही करनी है ऐसे में बिजली नहीं रहने के कारण परेशानी हो रही है. मतदान केंद्रों की सुरक्षा को लेकर तीन सौ जवान पहुंचेफोटो मेल सेसारवां. मतदान केंद्रों की सुरक्षा को लेकर स्टेटिक बल के जवान, होम गार्ड के जवान, व चौकीदार थाना पहुंचे. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सौ की संख्या में स्टेटिक बल के अलावा दो सौ अन्य जवानों की प्रतिनियिुक्ति प्रत्येक मतदान केंद्र पर की जा रही है. बूथों की सुरक्षा व्यवस्था के लिये प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है. मतदाता शांतिपूर्ण ढंग से अपने क्षेत्र में मतदान करें किसी भी प्रकार की कोई सूचना हो तो स्थानीय थाने को सुचित करें. अविलंब सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्पेशल जवान पहुंच जायेंगे.54,622 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसलासारवां : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे चरण में आज होने वाले चुनाव में प्रखंड क्षेत्र के जिप सदस्य के 19, मुखिया के 87 व पंचायत समिति के एक सौ व वार्ड सदस्य के 339 प्रत्याशियों का फैसला आज मतदाता मतों के प्रयोग कर करेंगे. प्रखंड निर्वाचन कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार 14 पंचायतों में 54,622 मतदाता दो जिला परिषद सदस्य ,14 मुखिया, 18 पंचायत समिति सदस्य व 132 वार्ड सदस्य के सीट के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिसके लिये सभी बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी के साथ अन्य कर्मियों की प्रतिनियिुक्ति हो चुकी है. सभी कर्मी अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंच चुके हैं. चुनाव 28 को सात बजे आरंभ होगा. इस दौरान मतदान केंद्र में धारा 144 लागू रहेगा. संबंधित प्रत्याशी व कार्यकर्ता केंद्र से दौ सौ फीट की दूरी पर रहेंगे. मतदान केंद्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों पर आयोग के द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी. बूथों की निगरानी के लिये सुरक्षा बल के जवान मतदान केंद्र पर रहेंगे व दंडाधिकारी के अलावा स्टेटिक सुरक्षा बल के जवानों द्वारा निरंतर बूथों की निगरानी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version