???? ???????? ??? ???? ????
सड़क दुर्घटना में युवक घायलसारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र के बाराटांड़ के समीप कुरुवा मोड़ पर एक बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों की पहचान बगडबरा निवासी शफायत अंसारी व छाेटू अंसारी के रूप में की व परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी. सूचना पाकर घरवाले कुदुस अंसारी के साथ घटनास्थल […]
सड़क दुर्घटना में युवक घायलसारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र के बाराटांड़ के समीप कुरुवा मोड़ पर एक बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों की पहचान बगडबरा निवासी शफायत अंसारी व छाेटू अंसारी के रूप में की व परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी. सूचना पाकर घरवाले कुदुस अंसारी के साथ घटनास्थल पहुंचे व घायलों को इलाज के लिए देवघर के निजी क्लिनिक ले गये. परिजनों ने बताया कि आसनसोल जाने के लिए सुबह बस पकड़वाने के लिए गया था. लेकिन बस छूट चुकी थी. बस का पीछा करने के क्रम में दुर्घटना हुई.