??????? ????????? ??? ????? ????

रहस्यमय परिस्थिति में बच्चा गायबफोटो राजीव में प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह रेलवे काॅलोनी पीडब्लूआइ से रहस्यमय परिस्थिति में आठ वर्षीय छात्र के गायब होने का मामला सामने आया है़ इस संबंध में गायब छात्र के परिजनों ने रेल थाना जसीडीह में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है़ रेल थाना प्रभारी मधुसुदन दे ने बताया कि बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:08 PM

रहस्यमय परिस्थिति में बच्चा गायबफोटो राजीव में प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह रेलवे काॅलोनी पीडब्लूआइ से रहस्यमय परिस्थिति में आठ वर्षीय छात्र के गायब होने का मामला सामने आया है़ इस संबंध में गायब छात्र के परिजनों ने रेल थाना जसीडीह में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है़ रेल थाना प्रभारी मधुसुदन दे ने बताया कि बच्चे के पिता रेलकर्मी अनिल कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराया है़ उनके आवेदन में जिक्र है कि पुत्र ओम सिंह 23 नवंबर की शाम में घर से निकला जो वापस नहीं आया़ गायब छात्र जसीडीह के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल का छात्र है़ किसी बात को लेकर उसे स्कूल से निकाल दिया गया है़ ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि इसी कारण वह कहीं गायब हो गया है़ समाचार लिखे जाने तक रेल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है़