???????? ?????? ????? ?? 25 ??? ??????? ?????? ?? ????
रिटायर्ड सरकारी कर्मी से 25 लाख रंगदारी मांगने का आरोप – सीजेएम कोर्ट में दाखिल हुआ मुकदमाविधि संवाददाता, देवघरमुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में नगर थाना क्षेत्र के साहेब पोखर रोड देवघर निवासी राकेश रंजन सिन्हा ने पीसीआर संख्या 1209/15 दर्ज कराया है. इसमें रिटरिट कॉलोनी पुरनदाहा देवघर के रहने वाले ब्रज किशोर सिंह व […]
रिटायर्ड सरकारी कर्मी से 25 लाख रंगदारी मांगने का आरोप – सीजेएम कोर्ट में दाखिल हुआ मुकदमाविधि संवाददाता, देवघरमुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में नगर थाना क्षेत्र के साहेब पोखर रोड देवघर निवासी राकेश रंजन सिन्हा ने पीसीआर संख्या 1209/15 दर्ज कराया है. इसमें रिटरिट कॉलोनी पुरनदाहा देवघर के रहने वाले ब्रज किशोर सिंह व प्रणव सिंह को आरोपित किया है. दर्ज मुकदमा में कहा गया है कि गत 25 नवंबर 2015 को आरोपित द्वय उनके आवास पर घातक औजार के साथ प्रवेश कर गये तथा 25 लाख रुपये की मांग रंगदारी के तौर पर की. जिसे इनकार करने पर परिवादी की मां जो रिटायर्ड सरकारी कर्मी हैं, को जबरन बाहर खींच लिया एवं वाहन पर बैठाकर अपहरण करने का प्रयास किया. मौका पाकर परिवादी ने शोर मचाया तो मुहल्ले के लोग दौड़े तो आरोपित द्वय भाग निकले. दर्ज मुकदमा में खुलासा किया है कि उनकी मां ने मकान बनाने के लिए ब्रजकिशोर सिंह से लोन 11 लाख रुपये ली थी जिसे निर्धारित समय पर चुका दी. पूर्व से तीन चेक आरोपित ने रखा था जिसे वापस लौटाने की मांग की तो वह देने से मुकर गया. इधर, आरोपितों ने चेक लौटाने के एवज में 25 लाख रुपये रंगदारी मांगा और अपहरण करने का प्रयास किया. इसकी शिकायत थाना में दर्ज नहीं करने पर कोर्ट की शरण ली है. आरोपितों के विरुद्ध भादवि की धारा 120 बी, 364, 387,506 व 34 के तहत अभियोग चलाने की याचना की है. इसे पंजीकृत कर लिया गया है.————–केस नहीं उठाने पर की पिटाईदेवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के महेशमारा गांव निवासी विजय कुमार मंडल ने सीजेएम की अदालत में पीसीआर संख्या 1206/15 दाखिल किया है. इस मामले में बंदरा गांव निवासी राजेश खवाड़े, रोशन खवाड़े, विक्की खवाड़े, भवेश चौधरी व पिंकी देवी को आरोपित किया है. कहा है कि परिवादी ने पहले न्यायालय में मुकदमा किया है जिसे उठाने के लिए आरोपित दबाव दे रहा था. वह राजी नहीं हुआ तो आरोपितों ने परिवादी की जम कर धुनाई कर दी एवं जेब से दो हजार रुपये छीन लिये. साथ ही जान से मारने की धमकी दी है.————आठ लोगों के विरुद्ध कोर्ट में किया केसदेवघर. सीजेएम की अदालत में नगर थाना रिफ्यूजी कॉलोनी झौंसागढ़ी निवासी झरना देवी ने पीसीआर संख्या 1205/15 दाखिल किया है. इस मामले में मुहल्ले के रहने वाले अनिल केशरी, गुड्डू केशरी, सुनील केशरी, छोटू केशरी, आशा देवी, प्रीति देवी, रंजनी कुमारी व पूजा केशरी को आरोपित किया है. कहा है कि आरोपितों ने परिवादिनी के घर पर धावा बोला एवं मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस दौरान सामान भी ले लिया. ——–