?????????? ??? ???? ??? ??????
अधिवक्ताओं में छायी रही मायूसीविधि संवाददाता, देवघरस्टेट बार काउंसिल रांची के सदस्य व वरीय एडवोकेट देवघर अमर सिंह की पत्नी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की खबर सुनते ही अधिवक्ताओं में मायूसी छा गयी. जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं में भर दिन मातम सा नजारा रहा. लोग एक दूसरे से घटना के संबंध में […]
अधिवक्ताओं में छायी रही मायूसीविधि संवाददाता, देवघरस्टेट बार काउंसिल रांची के सदस्य व वरीय एडवोकेट देवघर अमर सिंह की पत्नी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की खबर सुनते ही अधिवक्ताओं में मायूसी छा गयी. जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं में भर दिन मातम सा नजारा रहा. लोग एक दूसरे से घटना के संबंध में जानकारी ले रहे थे और दुख जता रहे थे. कचहरी में जानकारी होने के बाद दर्जनों एडवोकेट उनके अावास पर पहुंचे और शोक संवेदना जतायी. कई दर्जन एडवोकेट सदर अस्पताल देवघर भी पहुंचे और अमर सिंह को सांत्वना दी. अधिवक्ताओं ने उनकी पत्नी के आत्मा की शांति की कामना की और ढाढ़स बंधाया.