???????? ? ????? ??????? ?? ???? ??????? ?? ????????

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया वज्रगृह का निरीक्षण फोटो संख्या-10,11-चरपा पंचायत में बाइक से गश्त करेंगे जवानमधुपुर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल व पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी शुक्रवार को मधुपुर पहुंच कर करौं व मधुपुर के लिए बनाये गये अलग-अलग वज्रगृह का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारी पहले मधुपुर महाविद्यालय गये. यहां करौं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 8:11 PM

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया वज्रगृह का निरीक्षण फोटो संख्या-10,11-चरपा पंचायत में बाइक से गश्त करेंगे जवानमधुपुर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल व पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी शुक्रवार को मधुपुर पहुंच कर करौं व मधुपुर के लिए बनाये गये अलग-अलग वज्रगृह का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारी पहले मधुपुर महाविद्यालय गये. यहां करौं प्रखंड के लिए वज्रगृह बनाया गया है. सुरक्षा समेत अन्य चीजों की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मधुपुर प्रखंड के लिए एसपीएम उच्च विद्यालय में बने वज्रगृह का भी निरीक्षण किया. संवेदनशील बुथों पर विशेष सुरक्षा इंतजामदोनो अधिकारियों ने बताया कि अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इस बार सभी बूथों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. अधिकारियों ने बताया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर लोग नियंत्रण कक्ष में अविलंब इसकी सूचना दें. इस पर त्वरित कार्रवाई होगी. अधिकारियों ने बताया कि चरपा पंचायत के जोगीडीह बूथ पर मोटरसाइकिल दस्ता से लैश जवानों को लगाया गया है. जो विभिन्न बूथों का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लेंगे. अधिकारियों ने कहा कि मतदाता निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. चुनाव आॅब्जर्वर ने भी किया निरीक्षणमधुपुर. पंचायत चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक अखौरी शशांख शेखर सिन्हा व व्यय प्रेक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने भी मधुपुर के लिए एसपीएम उच्च विद्यालय व करौं के लिए मधुपुर कॉलेज में बनाये गये वज्रगृह का निरीक्षण किया. मतपेटी रखने के लिए बनाये गये अलग-अलग कक्ष का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान एसडीओ रामवृक्ष महतो, सीओ संजय कुमार प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version