???? ???? ?? ??? ?? ????? ??????? ?? ?? ??? ?? ?????? ??? ??????
आरके मिशन के नाम से फर्जी वेबसाइट का हो रहा है दरभंगा में प्रयोगदेवघर. रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर के नाम से फर्जी वेबसाइट का दरभंगा में प्रयोग हो रहा है. उक्त आशय की जानकारी विद्यापीठ के सचिव स्वामी त्यागरूपानंद जी महाराज व सहायक सचिव स्वामी जयंतानंद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि […]
आरके मिशन के नाम से फर्जी वेबसाइट का हो रहा है दरभंगा में प्रयोगदेवघर. रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर के नाम से फर्जी वेबसाइट का दरभंगा में प्रयोग हो रहा है. उक्त आशय की जानकारी विद्यापीठ के सचिव स्वामी त्यागरूपानंद जी महाराज व सहायक सचिव स्वामी जयंतानंद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि उक्त वेबसाइट में दावा किया गया है कि यह संस्थान आरके मिशन का ही केंद्र है. संस्थान के वेबसाइट में फोटो गैलरी बनायी गयी है, जिसमें रामकृष्ण मिशन के देवघर केंद्र के कई फोटो डाले गये हैं. उसमें आरके मिशन के बेलूर मठ (पश्चिम बंगाल) स्थित मुख्यालय की तसवीरों को भी डाला गया है. इन सबके अलावा विद्यापीठ के लोगों का भी गलत ढंग से इस्तेमाल किया गया है. स्वामी ने बताया कि दरभंगा में विद्यापीठ का कोई केंद्र नहीं है. इस कारण आम लोगों में संशय पैदा हो रही है. इस तरह से नाम व लोगों का उपयोग गैरकानूनी व दंडनीय है. इस संस्थान में दाखिले को लेकर अभिभावक व छात्र किसी गलतफहमी के शिकार नहीं बने. स्वामी जी ने आम जनता व प्रशासन को इस वेबसाइट व संस्थान से सावधान किया है.