????? ???????? ?? ????? ????, ????? ??? ??????
मतदान केंद्रों पर बिजली नहीं, कर्मी रहे परेशानफोटो मधुपुर मेंकरौं. शनिवार को होने वाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर सभी मतदान कर्मी शुक्रवार को ही अपने निर्धारित बूथों पर पहुंच चुके थे. कई मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव में कर्मियों को काफी परेशानी हुई. दिन ढलते ही कई मतदान केंद्रों पर बिजली […]
मतदान केंद्रों पर बिजली नहीं, कर्मी रहे परेशानफोटो मधुपुर मेंकरौं. शनिवार को होने वाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर सभी मतदान कर्मी शुक्रवार को ही अपने निर्धारित बूथों पर पहुंच चुके थे. कई मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव में कर्मियों को काफी परेशानी हुई. दिन ढलते ही कई मतदान केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था नदारद रही. कर्मी सोलर लैंप, टॉर्च व अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं के भरोसे ही काम करते देखे गये. शौचालय नहीं रहने व पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण भी लोगों को परेशानी हुई.करौं में डीसी ने किया कइ बूथों का निरीक्षणकरौं. डीसी अरवा राजकमल ने शुक्रवार को करौं प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान बूथों में व्यवस्था का जायजा लिया. इस क्रम में डीसी थाना भी पहुंचे व थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों को निष्पक्ष व निर्भिक चुनाव संपन्न कराने के लिए कड़े निर्देश दिये. साथ ही चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने व अशांति फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही.