??? :: ?????? ????? ?? ???? ?????? ?? ????
ओके :: नजदीकी दुकान से राशन दिलाने की मांगदेवघर. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 36 के कार्डधारियों ने डीसी को पत्र लिखकर नजदीकी पीडीएस दुकान से राशन उपलब्ध कराने की मांग की है. कार्डधारी किशोर रमानी, शकुंतला देवी, सुनरी देवी, आरती देवी , लख टुडू, पार्वती हेम्ब्रम ने भेजे पत्र में कहा है कि […]
ओके :: नजदीकी दुकान से राशन दिलाने की मांगदेवघर. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 36 के कार्डधारियों ने डीसी को पत्र लिखकर नजदीकी पीडीएस दुकान से राशन उपलब्ध कराने की मांग की है. कार्डधारी किशोर रमानी, शकुंतला देवी, सुनरी देवी, आरती देवी , लख टुडू, पार्वती हेम्ब्रम ने भेजे पत्र में कहा है कि उनलोगों को हथगढ़ स्थित विद्या स्वयं सहायता समूह से राशन मिलता है. पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बाद नये परिसीमन में कार्डधारियों को दो से तीन किलोमीटर दूर स्थित पीडीएस दुकान से जोड़ दिया गया. दूरी की वजह से कार्डधारियों को काफी परेशानी होगी. कार्डधारियों ने हथगढ़ स्थित पूर्व के दुकान से राशन दिलाने की मांग डीसी से की है.