??? :: ????? ????? ????? ??

ओके :: खबरें कोर्ट परिसर कीअनुष्का से मांगा दहेज, गहने छीन भगायादेवघर. सीजेएम की अदालत में जसीडीह थाना के जसीडीह निवासी अनुष्का शर्मा ने पीसीआर संख्या 1204/15 दर्ज कराया है. इस मामले में पति चंदन कुमार के अलावा अनपी देवी व विकास कुमार रजक को आरोपित किया है. कहा है कि परिवादिनी की शादी चंदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 10:36 PM

ओके :: खबरें कोर्ट परिसर कीअनुष्का से मांगा दहेज, गहने छीन भगायादेवघर. सीजेएम की अदालत में जसीडीह थाना के जसीडीह निवासी अनुष्का शर्मा ने पीसीआर संख्या 1204/15 दर्ज कराया है. इस मामले में पति चंदन कुमार के अलावा अनपी देवी व विकास कुमार रजक को आरोपित किया है. कहा है कि परिवादिनी की शादी चंदन कुमार से दो साल पहले हुई थी. शादी के बाद पति चंडीगढ़ सेक्टर 37 में जॉब करने चले गये. कुछ दिनों से दहेज में नकदी की मांग की गयी जिसे मायकेवाले के इनकार कर दिये तो मारपीट कर घर से निकाल दिये एवं हजारों रुपये के जेवर छीन लिये.———-रंगदारी नहीं देने पर पीटादेवघर. नगर थाना के पुरनदाहा मुहल्ला निवासी कमरूद्दीन अंसारी ने पीसीआर संख्या 1201/15 दाखिल किया है. इसमें मुहल्ले के मुमताज अंसारी, इम्तियाज अंसारी, सज्जाद अंसारी व शाहरुक अंसारी को आरोपित किया है. इसमें खुलासा किया है कि आरोपितों ने परिवादी से रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसे पंजीकृत कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version