अस्पताल में इलाज होगा महंगा

देवघर: समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक डीसी राहुल पुरवार की अध्यक्षता में हुई. अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल की आय बढ़ाने को लेकर पैथोलॉजी में किये जानेवाले सभी जांच के अलावे निबंधन शुल्क को बढ़ाने का प्रस्ताव कमेटी ने लिया है. इसमें अल्ट्रा साउंड, एक्सरे, एंबुलेंस (आठ किमी से बढ़ा कर 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2013 9:40 AM

देवघर: समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक डीसी राहुल पुरवार की अध्यक्षता में हुई. अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल की आय बढ़ाने को लेकर पैथोलॉजी में किये जानेवाले सभी जांच के अलावे निबंधन शुल्क को बढ़ाने का प्रस्ताव कमेटी ने लिया है. इसमें अल्ट्रा साउंड, एक्सरे, एंबुलेंस (आठ किमी से बढ़ा कर 10 किमी) शीघ्र लागू किया जायेगा. अस्पताल पुरजा दो रुपये की जगह पांच रुपये और एक्सरे के लिये 50 रुपये की जगह 75 रुपये लिया जायेगा.

वहीं डीसी ने सिविल सजर्न डॉ अशोक कुमार को निर्देश दिया है कि ऑपरेशन में बेहतर कार्य करने वाले डॉक्टर सजर्न डॉ शंकर लाल मुमरू व एनेस्थेसिया डॉ मनीष कुमार को सम्मानित किया जाय. समीक्षा बैठक में सभी प्रखंडों में चल रहे किशोरी स्वास्थ्य मेला व स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम की अद्यतन प्रतिवेदन रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. वहीं टीकाकरण कार्यक्रम के रिपोर्ट की जानकारी ली गयी. बैठक में एक दो सीएचसी को छोड़ बाकी सभी सीएचसी के प्रतिवेदन के अलावे सदर अस्पताल में सिजेरियन की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया है और भविष्य में अच्छे परिणाम के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है. बैठक में सीएस डॉ अशोक कुमार, डीएस सुरेश प्रसाद सिन्हा, एसीएमओ डॉ दीपक कुमार, डॉ आरएन प्रसाद, डॉ सीके साही, अस्पताल मैनेजर चंद्रशेखर महतो, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, सभी प्रोग्राम पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे.

सजिर्कल उपकरण खरीदने का दिया आदेश : बैठक में डीसी ने जरूरी सजिर्कल उपकरण की खरीद करने का आदेश दिया है. इसमें अति आवश्यक सजिर्कल के लिए विभिन्न सप्लायर संस्थानों से कोटेशन लेकर क्रय समिति उपकरण की खरीद करें. वहीं वार्ड के लिए कंबल, बेडशीट की खरीद का प्रस्ताव पारित किया गया है. साथ अस्पताल भवन में मरम्मत के लिए इंजीनियर से स्टीमेट बना कर प्रस्ताव देने के लिए कहा गया है. साथ ही अस्पताल में खराब पड़े एंबुलेंस व जेनरेटर की मरम्मत कराने के लिए कहा गया है.

ओटी मेंटेनेंस के नाम पर ली जायेगी फीस : ऑपरेशन थियेटर के मेंटेनेंस के लिए सदर अस्पताल में फीस ली जायेगी. इसे तीन भागों में बांटा गया है. इसमें माइनर ऑपरेशन कराने पर 500 रुपया, मीडियम ऑपरेशन कराने पर 1000 रुपया व मेजर ऑपरेशन कराने पर दो हजार रुपया फीस देनी पड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version