9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

???????????? ? ????????? ????? ?? ????? ??????? ?? ???? ?????? – ?????

अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर रहेगी सूरक्षा का कड़ा इंतजाम – एसडीओ27 पंचायतों में 360 मतदान केंद्र186 अतिसंवेदनशील 129 संवेदनशील व 45 सामान्य मतदान केंद्रसारठ बाजार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर कई प्रकार कि रणनीति प्रशासन द्वारा बनाया गया है. शांतिपूर्ण ठंग से चुनाव कराने […]

अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर रहेगी सूरक्षा का कड़ा इंतजाम – एसडीओ27 पंचायतों में 360 मतदान केंद्र186 अतिसंवेदनशील 129 संवेदनशील व 45 सामान्य मतदान केंद्रसारठ बाजार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर कई प्रकार कि रणनीति प्रशासन द्वारा बनाया गया है. शांतिपूर्ण ठंग से चुनाव कराने के लिए पंचायत स्तर पर कि मतदान केंद्रों की सूचि बना ली गयी है. प्रशासन द्वारा तैयार सूचि में मतदान केंद्रों को तीन भागों में विभक्त किया गया है. अतिसंवेदनशील, संवेदनशील व सामान्य के रुप में चिह्नित किया गया. प्रखंड के 27 पंचायातों के लिए 360 मतदान केंद्र बनाया गया है. सारठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत 215 मतदान केंद्र पड़ता है, जिसमें 123 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील, 70 संवेदनशील व 22 मतदान केंद्रों को सामान्य श्रेणी में रखा गया है. चितरा थाना क्षेत्र में 145 मतदान केंद्रों में 63 अतिसंवेदनशील, 59 संवेदनशील, 23 सामान्य की श्रेणी में रखा गया है. अनुमंडल पदाधिकारी रामवृक्ष महतो द्वारा बताया गया कि शांतिपूर्ण रुप से पंचायत चुनाव कराने के लिए मतदान केंद्रों को चिह्नित किया जा चुका है. अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. चुनाव में विधि-व्यवस्था का खासा ध्यान प्रशासन द्वारा रखा जायेगा. सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया हैं कि शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखें व जरूरत पड़ने पर आवश्यक कार्रवाई भी करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel