?????? ? ???? ??? 982 ???????????? ?? ????? ?????? ??? ???
मतदाताओं ने मुहर लगा चुनी पंचायत की सरकार, फैसले का इंतजारमधुपुर व करौं में 982 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद फोटो संख्या-31,32केप्सन-स्ट्रांग रूम में मतपेटी व मतपेटी जमा करने का इंतजार करते कर्मीमधुपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में का मतदान मधुपुर व करौं प्रखंड में संपन्न हो गया. दोनों प्रखंडो में विभिन्न […]
मतदाताओं ने मुहर लगा चुनी पंचायत की सरकार, फैसले का इंतजारमधुपुर व करौं में 982 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद फोटो संख्या-31,32केप्सन-स्ट्रांग रूम में मतपेटी व मतपेटी जमा करने का इंतजार करते कर्मीमधुपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में का मतदान मधुपुर व करौं प्रखंड में संपन्न हो गया. दोनों प्रखंडो में विभिन्न पदों के लिए 982 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया. मधुपुर प्रखंड में जिप सदस्य के तीन पद के लिए 12 प्रत्याशी हैं. मुखिया के 21 पद के लिए 141 प्रत्याशी व पंसस के 27 पद के लिए 137 उम्मीदवार मैदान में थे. वहीं 195 वार्ड सदस्य सीट के लिए 363 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि 70 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. करौं में जिप सदस्य के दो पद के लिए 14 प्रत्याशी मैदान में थे. मुखिया के 14 पद के लिए 78 प्रत्याशी मैदान में है. पंसस के 17 पद के लिए 78 उम्मीदवार मैदान में है. वार्ड सदस्य के लिए 327 उम्मीदवार मैदान में है.