????: 90 ????? ?? ?????? ?????

करौं: 90 फीसदी से ज्यादा मतदान फोटो सुभाष के फोल्डर से भीड़ वाली संवाददाता, देवघर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, 2015 के तहत दूसरे चरण के मतदान के लिए जिले के करौं प्रखंड में जमकर वोटिंग हुई. निर्धारित समय सुबह 7 बजे से शुरू होकर वोटिंग की प्रकिया शाम तीन बजे तक चली. मगर प्रखंड के चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 7:54 PM

करौं: 90 फीसदी से ज्यादा मतदान फोटो सुभाष के फोल्डर से भीड़ वाली संवाददाता, देवघर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, 2015 के तहत दूसरे चरण के मतदान के लिए जिले के करौं प्रखंड में जमकर वोटिंग हुई. निर्धारित समय सुबह 7 बजे से शुरू होकर वोटिंग की प्रकिया शाम तीन बजे तक चली. मगर प्रखंड के चार ऐसे बूथ रहे जहां 90 फीसदी से ज्यादा वोटरों ने प्रत्याशियों के लिए वोट किया. इसमें प्राथमिक विद्यालय जोड़ामो की बूथ संख्या-99 में लगभग 90.2 फीसदी, उमवि सिमरा की बूथ संख्या 24 में 90.7 फीसदी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, लालगढ़ मुसलिम टोला की बूथ संख्या- चार में 91 फीसदी तथा उत्क्रमित मवि परिसर की बूथ संख्या-25 में 90 फीसदी मतदान हुआ. उक्त जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीअो अखिलेश्वर कुमार ने दी. बाक्स..दो बूथों पर शाम चार बजे तक मतदान देवघर. प्रखंड के दो बूथों उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोविंदपुर के बूथ संख्या 173 व भेड़ो स्थित बूथ संख्या 34 में वोटरों की लंबी कतार होने की वजह से शाम 4.30 बजे तक मतदान होता रहा. इस वजह से प्रशासनिक पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी, मतदान कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों की परेशानी बढ़ गई थी. उन्हें लंबे वक्त तक बूथों पर टिके रह कर वोटिंग प्रक्रिया समाप्त होने का इंतजार करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version