??? ????, ??? ?? ???, ????? ???? ??? ????
ऑटो पलटी, पति की मौत, पत्नी समेत तीन घायलफोटो संजीव के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोट डालने सारवां थाना क्षेत्र के पहरीडीह गांव जा रहे एक परिवार के सदस्यों से भरी ऑटो देवघर-सारठ मुख्य पथ स्थित पांडेय दुकान के समीप पलट गयी. घटना में संजीव झा सहित उनकी पत्नी मधुमाला देवी, परिजन गोपाल […]
ऑटो पलटी, पति की मौत, पत्नी समेत तीन घायलफोटो संजीव के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोट डालने सारवां थाना क्षेत्र के पहरीडीह गांव जा रहे एक परिवार के सदस्यों से भरी ऑटो देवघर-सारठ मुख्य पथ स्थित पांडेय दुकान के समीप पलट गयी. घटना में संजीव झा सहित उनकी पत्नी मधुमाला देवी, परिजन गोपाल झा व कुलेंद्र नाथ मिश्रा घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को समीप के एक प्राइवेट क्लिनिक कुंडा लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने संजीव (40) की हालत काफी नाजुक बताया. कुछ देर बाद इलाज के क्रम में संजीव की मौत हो गयी. बताया जाता है कि परिजन सहित संजीव नगर थाना क्षेत्र के बावनबीघा मुहल्ले में रहते थे. दोपहर में करीब एक बजे वे सभी ऑटो से वोट डालने गांव जा रहे थे. उसी दौरान पांडेय दुकान मोड़ के समीप एक बकरी को बचाने में चालक का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो पलट गयी. घटना में संजीव को सिर सहित शरीर में गंभीर चोट लगी थी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.