???????????? ?????? ??? ????? ?? ???? ?????????? ??

तीर्थपुरोहित महासभा में देवघर को मिला महत्वपूर्ण पद अखिल भारतीय नयी कार्यकारिणी कमेटी में दुर्लभ मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनोद बने महामंत्री -छह पदों के नामों की हुई घोषणा -अगले माह होगी पुन: मथुरा में बैठक -कार्यकारिणी की पूर्ण कमेटी होगी घोषितसंवाददाता, देवघर अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा की दो दिवसीय बैठक वृंदावन में संपन्न हुई. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 8:43 PM

तीर्थपुरोहित महासभा में देवघर को मिला महत्वपूर्ण पद अखिल भारतीय नयी कार्यकारिणी कमेटी में दुर्लभ मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनोद बने महामंत्री -छह पदों के नामों की हुई घोषणा -अगले माह होगी पुन: मथुरा में बैठक -कार्यकारिणी की पूर्ण कमेटी होगी घोषितसंवाददाता, देवघर अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा की दो दिवसीय बैठक वृंदावन में संपन्न हुई. इसमें अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, दो महामंत्री व एक राष्ट्रीय प्रवक्ता के नामों की घोषणा की गयी. इसमें महत्वपूर्ण दो पदों का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देवघर को मिला. इस संबंध में महासभा के सदस्य पन्ना लाल मिश्र ने बताया कि वृंदावन में बैठक हुई. यहां सर्वसम्मति से मथुरा के महेश पाठक को अध्यक्ष, देवघर के दुर्लभ मिश्रा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रयाग राज के राम किशन तिवारी को उपाध्यक्ष, हरिद्वार के श्रीकांत वशिष्ठ को वरीय महामंत्री, देवघर के विनोद दत्त द्वारी को महामंत्री व उज्जैन के राजेश त्रिवेदी को राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया. अगले महीने मथुरा में बैठक होगी. इसमें संपूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा की जायेगी. पन्ना लाल ने बताया कि देवघर से कुल 38 तीर्थपुरोहित आये हैं. इससे महासभा चुनाव में ताकत मिली है. सभी ने एकता का परिचय दिया. यही वजह है कि देवघर को दो महत्वपूर्ण पद मिला है. हम लोग 29 को देवघर के लिए रवाना होंगे. पहले दिन इलाहाबाद जायेंगे. वहां से विभूति एक्सप्रेस से जसीडीह पहुंचेंगे. देवघर से नुनु भाई मिश्र, शिवनाथ मिश्र, मोहनानंद झा, रवि खवाड़े, राजेश तनपुरिये, प्रेमनाथ पांडेय, घनश्याम मिश्र, अखिल बलियासे, राजदेव मिश्र, सुनील झा, झारखंडी मठपति, कुलदीप मिश्र, जयकृष्ण झा, अजय भगत, कमलेश मिश्र, हलचल झा, ऋषिकांत मठपति, रोहित झा, मोहन तिवारी, सुभाष मिश्र, संजय झा, गौराचांद, अनूप चरण मिश्र, नागेश्वर बलियासे, बादल सरेवार, विजय झा आदि तीर्थपुरोहित महासभा की बैठक में भाग लेने वृंदावन गये हैं.