????????? ?? ????? ?????? ????? ??? ??? ????? ?? ?? ??????
जेसीइआरटी की पाठ्य पुस्तक संकलन टीम में देवघर के दो शिक्षक-संप से श्रीनाथ खवाड़े और कुंदन झा संवाददाता, देवघरजेसीइआरटी रांची के द्वारा सभी विषयों की किताब उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्तरीय एक टीम बनायी गयी है. यह टीम झारखंड के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए जरूरत के अनुरूप पाठ्य पुस्तक संकलित करेगी. इसमें […]
जेसीइआरटी की पाठ्य पुस्तक संकलन टीम में देवघर के दो शिक्षक-संप से श्रीनाथ खवाड़े और कुंदन झा संवाददाता, देवघरजेसीइआरटी रांची के द्वारा सभी विषयों की किताब उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्तरीय एक टीम बनायी गयी है. यह टीम झारखंड के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए जरूरत के अनुरूप पाठ्य पुस्तक संकलित करेगी. इसमें राज्य के विभिन्न इलाकों से एक्सपर्ट एवं अनुभवी शिक्षकों का चयन किया गया है. इसमें देवघर जिला से श्रीनाथ खवाड़े (मध्य विद्यालय बलसरा) और कुंदन झा (मध्य विद्यालय सरसा, पालोजोरी) का चयन किया गया है. पूरे संताल परगना से मात्र दो ही टीचर इस टीम में हैं. इन्हें जिला के शिक्षकों ने बधाई दी है. इस संबंध में श्री खवाड़े ने बताया कि कई कार्यशालाओं के बाद तैयार की गयी पाठ्य पुस्तक का वेटिंग एनसीइआरटी टीम के द्वारा किया गया है. एनसीइआरटी टीम का नेतृत्व डा एके राजपूत, रमेश कुमार, कविता शर्मा एवं वारदा जी आदि ने किया.