??????? ?? ????? ??? ???? ????
गौरीपुर से दिखने लगी लंबी कतार फोटो सुभाष में करौं. जिले के सारठ प्रखंड अंतर्गत सिकटिया से सटे प्रखंड के गौरीपुर-डुमरथर (बूथ संख्या- 168) से ही पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को जोरदार वोटिंग शुरू हो गयी थी. यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. इस दौरान प्रखंड में कुल वोटों का 82 फीसदी से […]
गौरीपुर से दिखने लगी लंबी कतार फोटो सुभाष में करौं. जिले के सारठ प्रखंड अंतर्गत सिकटिया से सटे प्रखंड के गौरीपुर-डुमरथर (बूथ संख्या- 168) से ही पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को जोरदार वोटिंग शुरू हो गयी थी. यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. इस दौरान प्रखंड में कुल वोटों का 82 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े. कई बूथों में तो 90 फीसदी से ज्यादा वोट डाले गये. इस बात को लेकर शाम ढलने के साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारी अपनी समीक्षा शुरू कर चुके थे. प्रखंड से सटे अलग-अलग सीमाअों के बूथों में वोटिंग पर्सेंटेज अधिक रहा. उल्लेखनीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रथम चरण में 90 फीसदी से ज्यादा वोटिंग होने वाले जिले के 59 बूथों में पड़े वोटों को लेकर डीसी की अोर से पीठासीन पदाधिकारियों से रिपोर्ट मांगे जाने की बात सामने आयी है.