शिक्षक के खोये मोबाइल में बनाया यूपीआइ आइडी, दूसरे खाते में कर लिये 63000 रुपये ट्रांसफर

मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के जोगीडीह गांव निवासी सहायक शिक्षक दिवाकर प्रसाद राय के खोये मोबाइल में नया यूपीआइ आइडी बनाकर साइबर अपराधियों ने 63316.70 रुपये दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर लिये. इस संबंध में पीड़ित शिक्षक दिवाकर ने शनिवार को देवघर साइबर थाने में पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 7:08 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के जोगीडीह गांव निवासी सहायक शिक्षक दिवाकर प्रसाद राय के खोये मोबाइल में नया यूपीआइ आइडी बनाकर साइबर अपराधियों ने 63316.70 रुपये दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर लिये. इस संबंध में पीड़ित शिक्षक दिवाकर ने शनिवार को देवघर साइबर थाने में पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है. जिक्र है कि पांच नवंबर को उनका मोबाइल मारगोमुंडा थानांतर्गत सिमरगढ़ा के समीप गुम हो गया था. उनके उक्त मोबाइल नंबर से एसबीआइ एकाउंट लिंक था. उन्होंने एटीएम कार्ड कभी लिया ही नहीं है और यूपीआइ व फोन-पे भी कभी चालू नहीं किये हैं. उनके गायब हुए मोबाइल पर नया यूपीआइ क्रिएट कर पांच व छह नवंबर को दो दिनों में अज्ञात व्यक्ति ने 63316.70 रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिये. पांच को ही उन्होंने मोबाइल गायब होने की शिकायत मारगोमुंडा थाने में दी थी और दूसरा सिम कार्ड निकालकर चालू भी करा लिया था. बावजूद उनके मोबाइल में नया यूपीआइ आइडी बनाकर एकाउंट से उक्त रुपये अलग-अलग एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया गया. गबन से संबंधित राशि का बैंक स्टेटमेंट भी उन्होंने अपने आवेदन के साथ साइबर थाने की पुलिस को उपलब्ध कराया है. इस संबंध में साइबर थाने की पुलिस से दिवाकर ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है तथा रुपये वापस दिलाने का भी आग्रह साइबर थाने की पुलिस से किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version