विधिक जागरूकता रैली का समापन

मधुपुर: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली को अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर लाल ने हरी झंडी दिखायी. रैली में शामिल दर्जनों लोगों ने शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया. इस अवसर पर रैली शहर के बेलपाड़ा, लॉर्ड सिन्हा रोड, डालमियां कूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 9:48 AM

मधुपुर: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली को अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर लाल ने हरी झंडी दिखायी.

रैली में शामिल दर्जनों लोगों ने शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया. इस अवसर पर रैली शहर के बेलपाड़ा, लॉर्ड सिन्हा रोड, डालमियां कूप चौक, हटिया रोड, भगत सिंह चौक, गांधी चौक, थाना रोड आदि मार्गो का भ्रमण किया. मौके पर लोगों के हाथों में विभिन्न प्रकार के नारों से लिखा तख्तियां शामिल थी. इनमें बाल मजदूरी पर रोक लगे, बाल मजदूरी है अभिशाप, समाज में कुरीतियां को बढ़ावा देती है बाल मजदूरी आदि नारे लिखे थे. रैली में शामिल लोगों ने स्थानीय लोगों को बाल मजदूरी पर रोक लगाने को लेकर जागरूक किया.

मौके पर मानवाधिकार संगठन के संताल परगना प्रमंडल अध्यक्ष नूर इमाम ने कहा कि बालकों व बाल श्रमिकों के पुनरवास के लिए झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार व संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकार नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करती है. इसका लाभ लोगों को उठाने की जरूरत है. संगठन के संयोजक एम परवेज आलम ने कहा कि बाल मजदूरी प्रतिषेध अधिनियम 1986 का पूरे जिले में धज्जियां उड़ायी जा रही है. इसके विरुद्ध संगठन पूरे प्रमंडल में जागरूकता अभियान चला रही है. इस अवसर संजय राय, इंद्रजीत पांडेय, भोलानाथ तिवारी, अजमत अली, सनाउल्लाह अंसारी, मसूद आलम, संजीत कुमार सिंह, संजय कुमार यादव, मरजीना बीबी इसके अलावा एसएचजी महिला सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version