अपेक्षा पर खरी उतरेगी सरकार

देवघर: झारखंड स्थापना दिवस पर दो दिवसीय समारोह का उदघाटन बुधवार को शिल्पग्राम में पर्यटन सह नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान ने गुब्बारा छोड़ कर किया. मंत्री ने कहा कि बाल दिवस के साथ-साथ स्थापना दिवस समारोह एक साथ शुरू हुआ है. ... राज्य की हेमंत सरकार पूरे जोश के साथ विकास के लिए काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 9:49 AM

देवघर: झारखंड स्थापना दिवस पर दो दिवसीय समारोह का उदघाटन बुधवार को शिल्पग्राम में पर्यटन सह नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान ने गुब्बारा छोड़ कर किया. मंत्री ने कहा कि बाल दिवस के साथ-साथ स्थापना दिवस समारोह एक साथ शुरू हुआ है.

राज्य की हेमंत सरकार पूरे जोश के साथ विकास के लिए काम करेगी. प्रत्येक जिले में स्थापना दिवस पर किसान मेला व ऋण मेला लगाया जा रहा है. नयी सरकार से जनता की अपेक्षा पर खरा उतरेगी. सरकार नयी नीतियों व सिस्टम के साथ काम कर रही है. स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री रांची में शुक्रवार को कई तोहफे की घोषणा करेंगे.

मेला प्राधिकार का बायलॉज तैयार
मंत्री ने कहा कि पर्यटन विकास पर देवघर में कई तरह के काम चल रहे हैं. श्रवणी मेला के लिए मेला प्राधिकार के गठन की प्रक्रिया तेज है. इस अवसर पर डीसी राहुल पुरवार, एसडीओ जय ज्योति सामंता, युधिष्ठिर प्रसाद राय, वार्ड पार्षद रीता चौरसिया व रामसेवक गुंजन आदि मौजूद थे.