????? ??? ????? ??????? ?? ????? ?? ????? ????

मनायी गयी राजीव दीक्षित की जयंती सह पुण्य तिथिफोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरतिवारी चौक पतंजलि कार्यालय में भारत स्वाभिमान, पतंजलि के तत्वावधान में संयुक्त रूप से डा राजीव दीक्षित की जयंती सह पुण्य तिथि मनायी गयी. इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के प्रथम महासचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डा राजीव दीक्षित की तसवीर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:16 PM

मनायी गयी राजीव दीक्षित की जयंती सह पुण्य तिथिफोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरतिवारी चौक पतंजलि कार्यालय में भारत स्वाभिमान, पतंजलि के तत्वावधान में संयुक्त रूप से डा राजीव दीक्षित की जयंती सह पुण्य तिथि मनायी गयी. इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के प्रथम महासचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डा राजीव दीक्षित की तसवीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया गया. इसके उपरांत भाषण, क्विज आदि कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सह आर मित्रा के प्राचार्य वीरभद्र पांडेय, रामेश्वर मोदी, सुरेश्वर प्रसाद सिंह के हाथों सम्मानित किया गया. मौके पर अतिथियों ने कहा कि स्व दीक्षित एक व्यक्ति नहीं, विचार थे. उनके सपनों को साकार कर ही सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. मंच संचालन युवा प्रभारी अनुज वर्णवाल व धन्यवाद ज्ञापन सत्येंंद्र कुमार ने की. कार्यक्रम को सफल बनाने में वीर बहादुर ठाकुर, सौरभ दुबे, शंभू वर्णवाल, मुकेश जायसवाल, पुष्पा वर्णवाल, दिलीप वर्णवाल, चंद्रशेखर यादव, श्रीकांत कुमार, रामेश्वर मोदी, विजया, संतोष, रामनरेश, आशीष, उत्तम, प्रमोद, राजीव आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.परिणाम एक नजर में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम-सारिका कुमारीद्वितीय-मनोज कुमारतृतीय-जयदीप तिवारीक्विज प्रतियोगिता में प्रथम-संदीप पंडितद्वितीय-कन्हैया झातृतीय-अनंत कुमार

Next Article

Exit mobile version