दिल्ली पुलिस की मदद से संस्था ने किया परिजनों के हवाले, सुनायी आपबीतीफैक्टरी में नाबालिग से कराया जाता था काम, होती थी मारपीटकिसी तरह भाग कर पहुंचा दिल्ली स्टेशनटिकट नहीं रहने पर पुलिस ने पकड़ाजानकारी मिलने पर पुलिस ने रमेश को किया संस्था के हवालेसंस्था द्वारा जानकारी दिये जाने के बाद परिजनों को बुलाकर सौंपासोनारायठाढ़ी थाना में पुलिस को पूछताछ में दी जानकारीफोटो भी है.प्रतिनिधि, सोनारायठाढ़ीथाना क्षेत्र के बिंझा गांव निवासी ठोनो सोरेन के 12 वर्षीय बेटे रमेश सोरेन को दिल्ली में एक दिल्ली पुलिस व एक संस्था के माध्यम से उसके परिजनों के हवाले किया गया. पिता से मिलते ही रमेश फूट फूट कर रोने लगा. रमेश ने बताया कि चंद्रपुरा निवासी अशरफ अंसारी खिलौना फैक्टरी में काम कराने एक महिना पहले ही दिल्ली ले गया था. दिल्ली में उसे एक खिलौना फैक्टरी में काम पर लगा दिया गया. रमेश ने बताया कि उससे फैक्टरी में जबरन काम लिया जाता था. काम नहीं करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. किसी प्रकार फैक्टरी से भाग रमेश दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा. उसके पास टिकट नहीं रहने के कारण पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जहां रमेश ने सारी बात दिल्ली पुलिस को बतायी. दिल्ली पुलिस ने रमेश को एक संस्था के हवाले कर दिया. संस्था द्वारा सोनारायठाढ़ी पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद पिता ठेना सोरेन दो लोगों के साथ दिल्ली गये. दिल्ली से वापस गांव आने पर सोनारायठाढ़ी पुलिस ने रमेश व उसके पिता से पूछताछ की.कहते हैं थाना प्रभारीमामला गंभीर है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद मामला सही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगीमनोज गुप्ता, थाना प्रभारी, सोनारायठाढ़ी
BREAKING NEWS
??????? ??? ??????? ?? ????? ???? ?? ???, ???? ?? ??????
दिल्ली पुलिस की मदद से संस्था ने किया परिजनों के हवाले, सुनायी आपबीतीफैक्टरी में नाबालिग से कराया जाता था काम, होती थी मारपीटकिसी तरह भाग कर पहुंचा दिल्ली स्टेशनटिकट नहीं रहने पर पुलिस ने पकड़ाजानकारी मिलने पर पुलिस ने रमेश को किया संस्था के हवालेसंस्था द्वारा जानकारी दिये जाने के बाद परिजनों को बुलाकर सौंपासोनारायठाढ़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement