???? ?????? ??? ?? ?? ????? ???
कथावाचक विवेक महाराज पहुंचे बाबाधाममातृ कॉलोनी में आज से भागवत कथा फोटो दिनकर के फोल्डर में विवेक के नाम सेसंवाददाता, देवघरकालीराखा मातृ कॉलोनी में मंगलवार से भागवत कथा का आयोजन होगा. यह आयोजन सात दिसंबर तक चलेगा. इसमें चित्रकूट के प्रसिद्ध कथावाचक विवेक जी महाराज श्रीमद भागवत कथा का वाचन करेंगे. महाराज जी देवघर पधार […]
कथावाचक विवेक महाराज पहुंचे बाबाधाममातृ कॉलोनी में आज से भागवत कथा फोटो दिनकर के फोल्डर में विवेक के नाम सेसंवाददाता, देवघरकालीराखा मातृ कॉलोनी में मंगलवार से भागवत कथा का आयोजन होगा. यह आयोजन सात दिसंबर तक चलेगा. इसमें चित्रकूट के प्रसिद्ध कथावाचक विवेक जी महाराज श्रीमद भागवत कथा का वाचन करेंगे. महाराज जी देवघर पधार चुके हैं. इस संबंध में आयोजक कमेटी के सचिव सीताराम साह ने बताया कि कालीराखा मातृ कॉलोनी के राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में कथा का शुभारंभ दिन के तीन बजे होगा. यह संध्या सात बजे तक चलेगा. उन्होंने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर कथा श्रवण का लाभ उठाने की अपील की है.