75 ????? ?????? ?? ??? ??? ????? ?? ???
75 फीसदी अनुदान पर मिल रहा गेहूं का बीज- दस केंद्रों में पहुंचा गेहूं का अनुदानित बीज- केंद्रों में मिलेगा 786.25 रुपया प्रति किवंटल संवाददाता, देवघर रब्बी फसल बुआई के लिए सरकार किसानों को 75 फीसदी अनुदान पर गेहूं का बीज उपलब्ध करा रही है. पहले चरण में देवघर जिले में कुल 1750 क्विंटल गेहूं […]
75 फीसदी अनुदान पर मिल रहा गेहूं का बीज- दस केंद्रों में पहुंचा गेहूं का अनुदानित बीज- केंद्रों में मिलेगा 786.25 रुपया प्रति किवंटल संवाददाता, देवघर रब्बी फसल बुआई के लिए सरकार किसानों को 75 फीसदी अनुदान पर गेहूं का बीज उपलब्ध करा रही है. पहले चरण में देवघर जिले में कुल 1750 क्विंटल गेहूं का बीज प्राप्त हुआ है. गेहूं का बीज कुल दस केंद्रों में भेजा गया है. इसमें पांच नोडल पैक्स व पांच लाइसेंसी रिटेल दुकानों से गेहूं का बीज किसानों को 786.25 रुपया प्रति क्विंटल की दर से वितरित किया जायेगा. नेशनल शीड कॉरपोरेशन के स्तर से बीज का आवंटन किया गया है. किसानों को पैक्सों से बीज प्राप्त करने के लिए वोटर कार्ड व जमीन के दस्तावेज संबंधित पैक्स अथवा रिटेल दुकान को उपलब्ध कराना होगा, उस आधार पर किसानों को अनुदान पर बीज दिया जायेगा. कृषि विभाग के पदाधिकारी रिटेल दुकानों में इसकी जांच समय-समय पर करते रहेंगे. जबकि पैक्सों में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. 10 दिनों के अंदर बांटना है बीज जिला कृषि पदाधिकारी एसएन सरस्वती ने बताया कि 10 दिनों के अंदर गेहूं बीज का वितरण किसानों को कर देना है. जल्द ही दूसरे चरण में भी गेहूं का बीज नेशनल शीड कॉरपोरेशन से प्राप्त होने की संभावना है. पांच नोडल पैक्सों के अलावा भी जो पैक्स अध्यक्ष बीज वितरण करना चाहते हैं वे नोडल पैक्सों को संबंधित राशि का चेक सौंपकर गेहूं का बीज प्राप्त कर सकते हैं. किस केंद्रों में आया गेहूं का बीज (क्विंटल में )बड़जोरी पैक्स (पालोजोरी) : 400चेतनारी पैक्स (मारगोमुंडा) : 250राजपुरा पैक्स (देवीपुर) : 250सरासनी पैक्स (मोहनपुर) : 275मलहारा पैक्स (मोहनपुर) : 275रिटेल दुकानदिलीप मंडल (सारठ) : 150नरेश वर्मा (सारवां) : 150बालाजी फर्टिलाइजर (मधुपुर) : 50 मां केमिकल (मधुपुर) : 50सोनू ट्रेडर्स (मोहनपुर) : 100