????? ??? ?? ????? ??? ?????? 3660 ????? ?????
तीसरा चरण के चुनाव में रहेंगे 3660 कर्मी तैनात – 22 जोनल दंडाधिकारी व 22 पुलिस पदाधिकारी की सूची तैयार – 130 पेट्रोलिंग पार्टी लगाये जायेंगे चुनाव कार्य में – पांच चेक पोस्ट बनेगासंवाददाता, देवघर पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सारठ, पालोजोरी व मारगोमुंडा में पांच दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. तीनों प्रखंडो के […]
तीसरा चरण के चुनाव में रहेंगे 3660 कर्मी तैनात – 22 जोनल दंडाधिकारी व 22 पुलिस पदाधिकारी की सूची तैयार – 130 पेट्रोलिंग पार्टी लगाये जायेंगे चुनाव कार्य में – पांच चेक पोस्ट बनेगासंवाददाता, देवघर पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सारठ, पालोजोरी व मारगोमुंडा में पांच दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. तीनों प्रखंडो के कुल 988 पदों के लिए 832 बूथाें में मतदान होगा. इसमें कुल 2362 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. प्रशासन ने तीसरे चरण चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली है. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तीनों प्रखंडों को 22 जोन में बांटा गया है. इसके लिए 22 जोनल दंडाधिकारी, 22 पुलिस पदाधिकारी, 130 पेट्रोलिंग पार्टी में पुलिस जवान के साथ-साथ 130 मजिस्ट्रेट चुनाव ड्यूटी में रहेंगे. तीनों प्रखंडों में चुनाव के दिन पांच चेक पोस्ट बनाये जायेंगे. इसके लिए जगह चिह्नित कर लिया गया है. तीन प्रखंडों में मतदान कार्य में 3660 मतदानकर्मियों को लगाया जायेगा. जोनल दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को तीन दिसंबर को डीसी व एसपी केके स्टेडियम में दोपहर 12 बजे संबोधित करेंगे. चार दिसंबर को सभी मतदान कर्मी व जोनल दंडाधिकारी केके स्टेडियम में रिपोर्ट करेंगे. सुबह आठ बजे मतदान कर्मी सुरक्षा-व्यवस्था के साथ बूथों के लिए रवाना होंगे. तीनों प्रखंडों का बैलेट बॉक्स मधुपुर स्थित स्ट्रांग रुम में रखा जायेगा. बनायी जा रही बैलेट पेपर की अलग-अलग गड्डी तीसरे चरण के चुनाव के लिए बैलेट पेपर का विखंडीकरण कार्य शुरु हो गया है. सामग्री कोषांग में पैकेट तैयार का बैलेट पेपर को पूरी सुरक्षा-व्यवस्था के साथ तीन दिसंबर को केके स्टेडियम में सिल किया जायेगा.