????? ?? ?????????? ?? ????? ??? ?????? ????
देवघर के खिलाड़ियों ने रांची में लहराया परचमछह में दो खिलाड़ियों ने निकाला कास्य पदकफोटो दिनकर के फोल्डर में दीपक के नाम से रिनेम हैसंवाददाता, देवघरझारखंड स्टेट ताइक्वांडों संघ के तत्वावधान में रांची जिला ताइक्वांडों संघ के सौजन्य से आयोजित 15वां झारखंड स्टेट क्योरुगी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में देवघर के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते […]
देवघर के खिलाड़ियों ने रांची में लहराया परचमछह में दो खिलाड़ियों ने निकाला कास्य पदकफोटो दिनकर के फोल्डर में दीपक के नाम से रिनेम हैसंवाददाता, देवघरझारखंड स्टेट ताइक्वांडों संघ के तत्वावधान में रांची जिला ताइक्वांडों संघ के सौजन्य से आयोजित 15वां झारखंड स्टेट क्योरुगी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में देवघर के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कास्य पदों पर कब्जा जमाया. इससे देवघर के खेल प्रेमियों में हर्ष है. रांची के बडगामा नामकुम स्थित आरके आनंद लॉन बॉल स्टेडियम में दो दिवसीय अंतर जिला ताइक्वांडों प्रतियोगिता में देवघर से विभिन्न वेट ग्रुप में दीपक कुमार, रवि कुमार, आशीष आनंद, रोशन कुमार, कुणाल आनंद, निरंजन कुमार कुल छह खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसमें दीपक कुमार ने 55-59 केजी ग्रुप में और निरंजन ने अंडर 46केजी ग्रुप में कास्य पदक निकाला. इस संबंध में देवघर जिला ताइक्वांडों संघ के वरीय पदाधिकारी गिरिधारी यादव ने बताया कि दोनों की जीत से जिला के युवा खिलाड़ियों में ताइक्वांडों के प्रति झुकाव होगा. यह खेल शारीरिक के साथ-साथ आत्म रक्षार्थ भी सीखना जरूरी है. दोनों की जीत पर टीम की कोच सपना कुमारी सिंह और मैनेजर भवभूति पांडेय ने बधाई दी है.