74 ???????? ??? ?? ?? ???
देवघर जिला में मनरेगा का बुरा हाल74 पंचायतों में ठप है काम – पंचायत चुनाव से प्रभावित हुआ मनरेगा – आज सचिव करेंगे समीक्षा संवाददाता, देवघरमनरेगा की स्थिति देवघर में ठीक नहीं है. इसे लेकर पहले भी मुख्य सचिव राजीव गौबा ने पत्राचार किया था और स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया था. 30 […]
देवघर जिला में मनरेगा का बुरा हाल74 पंचायतों में ठप है काम – पंचायत चुनाव से प्रभावित हुआ मनरेगा – आज सचिव करेंगे समीक्षा संवाददाता, देवघरमनरेगा की स्थिति देवघर में ठीक नहीं है. इसे लेकर पहले भी मुख्य सचिव राजीव गौबा ने पत्राचार किया था और स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया था. 30 नवंबर के आंकड़ों के अनुसार जिले के कुल 194 पंचायतों में महज 122 पंचायतों में ही मनरेगा कार्य चालू था. पंचायत चुनाव के दौरान 74 पंचायतों में मनरेगा कार्य बंद हो गया. लेबर बजट के अनुसार मजदूरों काे कार्य नहीं मिल पाया. 74 पंचायतों में मनरेगा का निरंतर चालू नहीं होने से देवघर जिले में मजदूरों का पलायन हो रहा है. जबकि जिले में मनरेगा की कई पुरानी योजनाएं भी लंबित हैं. नयी स्वीकृत योजनाओं के कार्यों में भी तेजी नहीं लायी गयी है. ग्रामीणों को रोजगार गारंटी देने वाली मनरेगा की इस दयनीय स्थिति पर मंगलवार को सरकार के सचिव एनएन सिन्हा रांची में बैठक करेंगे. इस बैठक में सभी डीडीसी को तलब किया गया है. रांची में सचिव की बैठक की तैयारी को लेकर डीडीसी मीना ठाकुर ने सोमवार को मनरेगा संबंधित सभी रिपोर्ट की समीक्षा की.