??? :: ???? ?? 59 ??? ?????? ?? 34 ????? ????? ?????

ओके :: इंटर का 59 एवं स्नातक का 34 फीसदी सीटें रिक्त हाल इंटर एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति का – जिले में अबतक छह चरण में हो चुका है काउंसेलिंग- मेधा सूची के आधार पर काउंसेलिंग में नहीं पहुंचे रहे हैं अभ्यर्थी – सीटे रिक्त होने से विभागीय पदाधिकारी भी परेशानसंवाददाता, देवघरदेवघर में इंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 10:49 PM

ओके :: इंटर का 59 एवं स्नातक का 34 फीसदी सीटें रिक्त हाल इंटर एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति का – जिले में अबतक छह चरण में हो चुका है काउंसेलिंग- मेधा सूची के आधार पर काउंसेलिंग में नहीं पहुंचे रहे हैं अभ्यर्थी – सीटे रिक्त होने से विभागीय पदाधिकारी भी परेशानसंवाददाता, देवघरदेवघर में इंटर प्रशिक्षित एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति के लिए कुल छह चरण का काउंसेलिंग हुयी है. अबतक इंटर प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति के लिए 41 फीसदी एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति के लिए 66 फीसदी अभ्यर्थी टर्नअप हुये हैं. जबकि देवघर के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों का 791 पद एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का 169 पद रिक्त है. विभाग द्वारा जारी रिक्त पदों के अनुपात में काउंसेलिंग में अभ्यर्थियों के नहीं पहुंचने से पदाधिकारी भी असमंजस में है. लगातार छह चरण की काउंसेलिंग के बाद भी रिक्त पदों के मुकाबले अभ्यर्थियों के टर्नअप नहीं होने की वजह से स्थापना समिति की बैठक के लिए तिथि का निर्धारण नहीं हो रहा है. हालांकि विभाग ने तीस नवंबर तक काउंसेलिंग संपन्न करने का निर्देश दिया था. इधर, स्थापना समिति की बैठक एवं अभ्यर्थियों के नियुक्त पत्र को लेकर संशय बरकरार है. संताल परगना के कुछ जिलों में सातवां चरण की काउंसेलिंग भी की गयी है. शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए जिला स्तर पर विभागीय पदाधिकारी अब भी अगली काउंसेलिंग कराने के लिए विभाग की ओर टकटकी लगाये हैं. बॉक्स के लिए :छह चरण के काउंसेलिंग में टर्नअप होने वाले अभ्यर्थियों की स्थिति एक नजर में. :काउंसेलिंग इंटर प्रशिक्षित स्नातक प्रशिक्षितप्रथम 74 17पुन: 01 05द्वितीय 49 19पुन: 00 01तृतीय 45 23चतुर्थ 63 13पंचम 33 21छठा 63 17

Next Article

Exit mobile version