????? ????? ?? ?????? ?????? ?? ????? ??????
तपोवन स्कूल के प्रधान शिक्षक की विदाई समारोहफोटो : स्कैन में देवघर : मोहनपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तपोवन के प्रधान शिक्षक उमाकांत राजहंस 30 नवंबर को सेवानिवृत हो गये. सोमवार को विद्यालय परिसर में श्री राजहंस की विदाई समारोह आयोजित की गयी. इस दौरान श्री राजहंस ने विद्यालय का संपूर्ण प्रभार राजकुमार दुबे को […]
तपोवन स्कूल के प्रधान शिक्षक की विदाई समारोहफोटो : स्कैन में देवघर : मोहनपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तपोवन के प्रधान शिक्षक उमाकांत राजहंस 30 नवंबर को सेवानिवृत हो गये. सोमवार को विद्यालय परिसर में श्री राजहंस की विदाई समारोह आयोजित की गयी. इस दौरान श्री राजहंस ने विद्यालय का संपूर्ण प्रभार राजकुमार दुबे को दिया. समारोह में उपस्थित लोगों ने श्री राजहंस के कार्यकाल की सराहना की. श्री राजहंस 21 मई 1980 को तपोवन प्राथमिक विद्यालय में ही योगदान लिये थे व इसी विद्यालय से सेवानिवृत हुए. इनके कार्यकाल में विद्यालय का अपेक्षित विकास हुआ. इस अवसर पर विद्यालय समिति के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण व बुद्धिजीवि थे.