?????? ?????? ????? ????? ?? ????? ?? ????
एसकेपी विद्या विहार स्कूल का छात्र घर लौटा फोटो सुभाष में कैप्सन : संवाददाता, देवघर बंपास टाउन मुहल्ला स्थित एसकेपी विद्या विहार स्कूल के छात्रावास से रहस्मय स्थिति में लापता छठी कक्षा का छात्र प्रिंस कुमार सिंह उर्फ गोलू सोमवार की सुबह अपने घर लौट आया. गोलू अपने बहनोई के पास गुड़गांव पहुंच गया था. […]
एसकेपी विद्या विहार स्कूल का छात्र घर लौटा फोटो सुभाष में कैप्सन : संवाददाता, देवघर बंपास टाउन मुहल्ला स्थित एसकेपी विद्या विहार स्कूल के छात्रावास से रहस्मय स्थिति में लापता छठी कक्षा का छात्र प्रिंस कुमार सिंह उर्फ गोलू सोमवार की सुबह अपने घर लौट आया. गोलू अपने बहनोई के पास गुड़गांव पहुंच गया था. इस बात की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी गोलू के घर पहुंचे व आपबीती बतायी. पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, गोलू स्कूल के हॉस्टल में नहीं रहना चाहता था. इस बीच मौका पाकर वह हॉस्टल से बाहर निकल कर स्टेशन पहुंच गया. वहां गुस्से में ट्रेन में बैठ तो गया. मगर कहां जाना है. यह तय नहीं कर सका. अंतत: वह अपनी दीदी व बहनोई के पास जा पहुंचा. बाद में अभिभावक द्वारा खोजबीन करने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. छानबीन के क्रम में गोलू के पिता दयानंद सिंह ने गोलू के अपने बहनोई के पास पहुंचने की जानकारी दी थी. इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन समेत नगर थाना को भी दी गई थी. आज उसके घर लौटने पर परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सूचना पुलिस को भी दी गयी. उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर की शाम से गोलू लापता था. इसकी अलग-अलग सूचना एसके पी स्कूल के सचिव व गोलू के पिता ने नगर थाने में दी थी.
