???????? ??? ????? ????
दुर्घटना में महिला घायल फोटो अजय में डॉ सुनील सिंह व घायल महिला. देवघर. नगर थाना क्षेत्र के रांगा मोड़ इलाके में बाइक से गिरने के कारण एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. महिला का नाम ललिता देवी है. वह अपने भाई रोहित के साथ बाइक पर सवार होकर अपने परिजन को देखने […]
दुर्घटना में महिला घायल फोटो अजय में डॉ सुनील सिंह व घायल महिला. देवघर. नगर थाना क्षेत्र के रांगा मोड़ इलाके में बाइक से गिरने के कारण एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. महिला का नाम ललिता देवी है. वह अपने भाई रोहित के साथ बाइक पर सवार होकर अपने परिजन को देखने के लिए सदर अस्पताल आ रही थी. इस बीच विपरीत दिशा से आ रही एक टैंपो सीधे उनकी बाइक की अोर आ गयी. खुद को बचाने के चक्कर में ललिता देवी बाइक से गिर कर जख्मी हो गयी. उनके सिर में चोट लगने से खून बहने लगा. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज कर परिजनों के साथ घर भेज दिया गया.