कार्डधारी लगा रहे पीडीएस दुकानों का चक्कर

जसीडीह: जसीडीह शहरी क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों को राशन कार्ड मुहैया करा दिया गया है, लेकिन अनाज कहां व किस पीडीएस दुकान में मिलेगा इसकी जानकारी के अभाव में कार्डधारी भटक रहे हैं. कार्डधारियों ने बताया कि गत माह में वार्ड पार्षद के माध्यम से लाल व पीला कार्ड मिल गया, लेकिन आज तक अनाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 8:10 AM
जसीडीह: जसीडीह शहरी क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों को राशन कार्ड मुहैया करा दिया गया है, लेकिन अनाज कहां व किस पीडीएस दुकान में मिलेगा इसकी जानकारी के अभाव में कार्डधारी भटक रहे हैं. कार्डधारियों ने बताया कि गत माह में वार्ड पार्षद के माध्यम से लाल व पीला कार्ड मिल गया, लेकिन आज तक अनाज नहीं मिला है.

उन्होंने कहा कि कार्ड में छपे पीडीएस दुकानदारों के पास अनाज लेने के लिए जाते हैं तो दुकानदार एक-दूसरे पीडीएस दुकानदार का नाम बता कर वापस लौटा देते हैं.

इस बात की शिकायत वार्ड पार्षद रामकृष्ण प्रसाद से की. वहीं वार्ड पार्षद ने कार्डधारियों की शिकायत पर जसीडीह के धोबिया गली स्थित पीडीएस दुकान पहुंचे. साथ ही कार्डधारियों को हो रही परेशानी को लेकर दुकानदार के पास से कार्डधारियों के नामों की सूची लेकर जांच की. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी को कार्डधारियों की समस्या अवगत करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version