साइबर क्राइम: पुलिस पर भारी पड़ रहे शातिर

देवघर: साइबर क्राइम की पड़ताल के लिए सीआइडी की टेक्निकल सेल ने पहले जामताड़ा और अब देवघर व दुमका जिले को भी अपने दायरे में ले लिया है. लेकिन शातिर साइबर क्रिमिनल लगातार दूसरों को झांसा बना कर रुपये गायब कर रहे हैं. लगातार विभिन्न राज्यों की पुलिस इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 8:13 AM
देवघर: साइबर क्राइम की पड़ताल के लिए सीआइडी की टेक्निकल सेल ने पहले जामताड़ा और अब देवघर व दुमका जिले को भी अपने दायरे में ले लिया है. लेकिन शातिर साइबर क्रिमिनल लगातार दूसरों को झांसा बना कर रुपये गायब कर रहे हैं. लगातार विभिन्न राज्यों की पुलिस इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

सोमवार को भी देवघर में दिल्ली के बसंत बिहार पुलिस छापेमारी कर रही है. हाल के दिनों में सीआइडी विशेष तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. ताकि साइबर क्राइम करने वालों तक पहुंचने में सुलभ हो. हालांकि सीआइडी को अभी तक कोई विशेष उपलब्धि हाथ नहीं लगी है. पिछले दिनों सीआइडी की आइजी संपत मीणा ने भरोसा भी दिलाया है कि जल्द ऐसे अपराधियों को पकड़ने में टीम कामयाब होगी. चार दिन पहले भी जामताड़ा में उत्तर प्रदेश की पुलिस ने छापेमारी की थी. लेकिन अपराधियों को नहीं पकड़ पायी. इन शातिरों के लिंक के तह तक जाने में पुलिस को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

एक शातिर की खोज में देवघर पहुंची दिल्ली पुलिस
साइबर क्राइम की पड़ताल में मंगलवार को दिल्ली अंतर्गत बसंत विहार थाने की पुलिस देवघर पहुंची. आरोपित के नाम-पता की जानकारी लेने के बाद दिल्ली पुलिस की दो सदस्यीय टीम सारठ के लिए रवाना हो गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को कुरुमटांड़ चक नवाडीह गांव निवासी एक आरोपित की तलाश है.

जिसने बसंत विहार थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को मोबाइल पर खुद को बैंक अधिकारी बताया था और झांसे से उससे एटीएम नंबर व पिन की जानकारी लेकर उसके एकाउंट से पैसे उड़ा लिये. इस संबंध में बसंत विहार थाने में उक्त मोबाइल धारक ने मामला दर्ज कराया था. यहां दिल्ली पुलिस की टीम को जानकारी हुई कि आरोपित का गांव सारठ थाना क्षेत्र में है. उसी आधार पर टीम सारठ रवाना हो गयी. टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर शातिर की तलाश कर रही है. हालांकि इस संबंध में दिल्ली बसंत विहार पुलिस टीम ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version