साइबर क्राइम : अपराधियों ने कर ली लाखों की शॉपिंग

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा, पारोडाल, आमगाछी, लतासारे समेत तालझारी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में गुरुवार को दिल्ली बसंत विहार पुलिस की छापेमारी हुई. पुलिस ने इस मामले में एक झाड़ी के पास बड़ी मात्रा में सीम भी बरामद किया. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही मोहनपुर थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:59 AM

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा, पारोडाल, आमगाछी, लतासारे समेत तालझारी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में गुरुवार को दिल्ली बसंत विहार पुलिस की छापेमारी हुई. पुलिस ने इस मामले में एक झाड़ी के पास बड़ी मात्रा में सीम भी बरामद किया. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही मोहनपुर थाना क्षेत्र के साइबर क्राइम में लिप्त अपराधी भागने में सफल हो गये.

बताया जाता है कि मोहनपुर थाना क्षेत्र से साइबर अपराधियों ने दिल्ली के एक व्यवसायी पुत्र को फोन कर करीब दस लाख रुपये बैंक से उड़ाये व दिल्ली के ही एक मॉल से दस लाख रुपये की शॉपिंग कर ली. शॉपिंग में महंगी मोबाइल, एलसीडी व एसी की खरीदारी हुई है. दिल्ली की बसंत विहार की पुलिस ने सीम के लोकेशन के आधार पर मोहनपुर थाना क्षेत्रों में छापेमारी की.

इससे पहले पुलिस ने घोरमारा के समीप तालझारी थाना के बुढ़ीकुरा गांव से दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. दोनों युवकों से शुुक्रवार को देर रात तक पूछताछ चल रही थी. इधर रांची पुलिस भी साइबर क्राइम के मामले की जांच में मोहनपुर के इलाके में छानबीन की.

Next Article

Exit mobile version