96,128 मतदाता आज चुनेंगे गांवों की सरकार

पालोजोरी : पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में पालोजोरी प्रखंड के प्रखंड के 96 हजार 128 मतदाता आज 25 मुखिया, 32 पंसस, तीन जिप सदस्य व 227 वार्ड सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. पालोजोरी प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए 321 बूथ बनाये गये हैं. प्रखंड में 45 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 8:30 AM

पालोजोरी : पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में पालोजोरी प्रखंड के प्रखंड के 96 हजार 128 मतदाता आज 25 मुखिया, 32 पंसस, तीन जिप सदस्य व 227 वार्ड सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. पालोजोरी प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए 321 बूथ बनाये गये हैं.

प्रखंड में 45 हजार 810 महिला व 50 हजार 318 पुरुष मतदाता हैं. पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. प्र्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विशाल कुमार सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने को लेकर पूरी एहतियात बरत रहे हैं.

प्रखंड कार्यालय परिसर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसमें प्रखंड स्तर के दर्जनों कर्मियों को लगाया गया है. थाना प्रभारी नुनु देव राय भी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर शरारती तत्वों पर नजर बनाये हुए हैं. सुव्यवस्थित ढंग से मतदान कार्य संपन्न हो इसको लेकर काफी संख्या में पारा मिलिट्री फोर्स व पुलिस के जवान लगाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version