मनीषा के नाम फर्जी अकाउंट की जांच में पहुंचे एसडीपीओ

देवघर: छात्रा मनीषा जोशी के नाम से फरजी दस्तावेज बना कर अकाउंट खोलने व धोखाधड़ी करने के मामले की जांच में शुक्रवार को एसडीपीओ दीपक पांडेय आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा में पहुंचे. उनके साथ नगर थाना प्रभारी समेत कांड के आइओ भी थे. बैंक शाखा के पदाधिकारियों समेत कर्मियों से पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 8:32 AM
देवघर: छात्रा मनीषा जोशी के नाम से फरजी दस्तावेज बना कर अकाउंट खोलने व धोखाधड़ी करने के मामले की जांच में शुक्रवार को एसडीपीओ दीपक पांडेय आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा में पहुंचे. उनके साथ नगर थाना प्रभारी समेत कांड के आइओ भी थे. बैंक शाखा के पदाधिकारियों समेत कर्मियों से पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की तथा अलग-अलग गवाहों का बयान भी लिया. इस दौरान प्रबंधक के अनुपस्थित रहने पर अन्य अधिकारियों व कर्मियों का बयान लिया गया. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. यह भी अनुसंधान का पार्ट है.
जानकारी हो कि दो महीने पूर्व ही आइसीआइसीआइ ब्रांच देवघर के क्लस्टर मैनेजर सतीश कुमार ने नगर थाने में उक्त मामला दर्ज कराया था. मामले में आइसीआइसीआइ बैंक देवघर के पूर्व डिप्टी मैनेजर उलियान जमशेदपुर निवासी ब्रजेश मिश्रा व पूर्व सेल्स ऑफिसर बोकारो निवासी प्रताप सिंह को आरोपित बनाया गया था. प्राथमिकी में मनीषा समेत उसके पिता-भाई व अन्य परिजनों के नाम से आइसीआइसीआइ बैंक देवघर शाखा में कुल छह अकाउंट खोले जाने का जिक्र है.

यह भी जिक्र है कि छात्रा मनीषा जोशी ने 20 जुलाई 2015 को शाखा पहुंच कर जानकारी दी थी कि उनके अकाउंट खोले जाने व ट्रांजेक्शन की कोई जानकारी नहीं है. आयकर विभाग से प्राप्त नोटिस के जरिये पता चला कि उनके अकाउंट से ट्रांजेक्शन हुआ. इधर, क्लस्टर प्रबंधक सतीश द्वारा कराये गये जांच में पता चला था कि मनीषा के नाम का अकाउंट खुला, जिसमें करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ था. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 880/15 भादवि की धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत दर्ज है. पुलिस यह पता कर रही है कि मनीषा जोशी के नाम से खुले आइसीआइसीआइ बैंक के उक्त अकाउंट 062901502637 को कौन ऑपरेट कर रहा था. उक्त अकाउंट से करीब चार करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ था. बैंक से मिली जानकारी के अनुसार मनीषा का अकाउंट जुलाई 2011 में खुला था.