साहिबगंज जुड़ेगा मनिहारी से 2000 करोड़ का फोर लेन गंगा पुल का इ-टेंडर निकला

देवघर : साहिबगंज गंगा पर उत्कृष्ट फोर-लेन पुल बनेगा. पुल सह सड़क निर्माण के लिए राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने शनिवार को 1905.55 करोड़ का इ-टेंडर निकाला है. एनएच-133बी के नाम से बननेवाली यह सड़क (जिसमें गंगा पर पुल भी शामिल) झारखंड के साहिबगंज से बिहार के मनिहारी के नजदीक नरेनपुर तक जायेगी. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 8:05 AM
देवघर : साहिबगंज गंगा पर उत्कृष्ट फोर-लेन पुल बनेगा. पुल सह सड़क निर्माण के लिए राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने शनिवार को 1905.55 करोड़ का इ-टेंडर निकाला है.
एनएच-133बी के नाम से बननेवाली यह सड़क (जिसमें गंगा पर पुल भी शामिल) झारखंड के साहिबगंज से बिहार के मनिहारी के नजदीक नरेनपुर तक जायेगी. यह सड़क पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर बनेगी. इसमें साहिबगंज बायपास से गंगा पुल के रास्ते मनिहारी बायपास तक (15.885 किमी लंबी) तथा मनिहारी बायपास से छह किलोमीटर दूर नरेनपुर तक शामिल है. इस सड़क के बनने से झारखंड व उत्तर बिहार में विकास के नये द्वार खुलेंगे. झारखंड सीधे म्यामांर तक जुड़ जायेगा. इससे व्यापार के नये रास्ते खुलेंगे.
गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क जुड़ेगा इस एनएच से : एनएच 133बी झारखंड के लोगों के लिए लाभदायक होगा.

Next Article

Exit mobile version